धर्मपुर के बनेरडी की सपना ठाकुर एम्स में नर्सिंग अफसर के रूप में देंगी सेवाएं

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
रितेश चौहान, सरकाघाट
सरकाघाट के धर्मपुर विधानसभा हलके के खाहला क्षेत्र की दुर्गम पंचायत की सपना ठाकुर नर्सिंग अफसर के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सेवाएं देंगी।

हाल ही में संस्थान द्वारा नर्सिंग अफसर की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सपना ने 977वां रैंक हासिल किया।

आईजीएमसी शिमला में पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वह नेरचौक में एक निजी संस्थान में बतौर शिक्षिका सेवाएं दे रही थी।

मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली सपना ने अपनी सफलता का श्रेय पिता मातवर राम माता कौशल्या देवी व शिक्षकों को दिया है।

उनकी उल्लेखनीय सफलता पर बनेरडी पंचायत की प्रधान मीरा देवी, उपप्रधान राजेंद्र पराशर, पैहड पंचायत की प्रधान मीना ठाकुर, बबिता ठाकुर, रवि ठाकुर और नंद लाल कटवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *