सुरभि न्यूज़
आनी
उपमंडलीय आयुष चिकत्सा कार्यालय आनी में आशा वर्करों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा, रिबाडी. बागीपुल के अंतर्गत आने वाली 17 आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
एसडीएएमओ डॉ. नताशा ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा प्रथम चरण के खोले गए उपरोक्त तीन आयुष हैल्थ वैलनेस सेंटरों के ग्रामीणों को योगा, औषधीय पौधों, प्रकृति परीक्षण, दिनचर्या, ऋतुचर्या और आहार विहार से संबन्धित आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ग्रामीणों को आयुष विभाग द्वारा घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षक डॉ. यश पाल राणा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर दो दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आशा वर्करों को दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में उनकी ड्यूटी के बारे अवगत करवाया जा रहा है। इस दौरान फार्मासिस्ट रणवीर सिंह भी मौजूद रहे।