Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू,10अक्टूबर।
आज रथ मैदान में दशहरा उत्सव के खेल-कूद मुकाबलों का समापन कार्यक्रम हुआ। मुख्यातिथि
एचपीएमसी के उपाध्यक्ष रामसिंह ने सभी विजेताओ को पुरस्कार वितरण किया।
महिला कब्बड्डी के मुकाबले में प्रथम स्थान रूपी वेली स्टार तथा द्वीतीय स्थान रिमझिम क़ाइस की टीम ने हासिल किया।बेस्ट रेडर ओमा ठाकुर तथा बेस्ट कैचर आंचल ठाकुर रहीं।

ग्रामीण कबड्डी पुरुष के मुकाबले में प्रथम स्थान बबेली तथा द्वीतीय स्थान पर हिमरी की टीम रही। बेस्ट रेडर अजय कुमार तथा बेस्ट कैचर नीरज ठाकुर रहे।
नार्थ ज़ोन बालीबाल के मुकाबले में प्रथम स्थान न्योली ए तथा द्वीतीय स्थान पर नासोगी की टीम रही। बेस्ट प्लेयर का ख़िताब भारतीय सेना के प्रिन्स कौंडल ने हासिल किया।

ग्रामीण बालीबाल के मुकाबले में प्रथम स्थान भारतीय सेना तथा द्वीतीय स्थान पर हरियाणा पुलिस की टीम रही। बेस्ट अटेकर आकाश न्योली -ए तथा बेस्ट लिफ्टर लुदर (नासोगी) रहे।
रसाकसी ग्रामीण में प्रथम स्थान महिला मण्डल खरगा तथा द्वीतीय स्थान महिलामण्डल जनाहल को मिला।

विजेताओं को टॉफी के साथ-साथ नक़द पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा तथा पुलिस उप-अधीक्षक कुल्लू एचआर वर्मा उपस्थित रहे।
——–