Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा,आनी।
एनपीएसईए खण्ड आनी की एक बैठक एचपीएस सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रधान देवी सिंह ठाकुर ने की।
बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव भरत शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में एनपीएस कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर विचार विमर्श किया और सरकार से पुरजोर मांग उठाई कि पुरानी पेंशन को जल्द बहाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारी बिना पेंशन लाभ के स्वयं को ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पेंशन के बिना उनका भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।
भरत शर्मा ने कहा कि सरकार यदि पुरानी पेंशन को जल्द बहाल नहीं करती है तो एनपीएस कर्मचारियों का आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा।
वहीं संघ के खंड अध्यक्ष देवी सिंह ने भी प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन को जल्द बहाल करने की मांग उठाई है।