सुरभि न्यूज़ डेस्क
बंजार
देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए और केंद्र में मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करने के उद्देश्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में जहां जहां भी जा रहे हैं हजारों लोग विना किसी भेदभाव के न केवल उनसे जुड़ रहे हैं बल्कि नियमित यात्रा में उनका साथ दे रहे हैं।
युवा, महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग अर्थात देश की आम जनता राजनीति से ऊपर उठकर उनके इस अभियान की सराहना कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी खुली आंखों से इस सत्य को देखें और स्वीकार करें कि आप जितना मर्जी दुष्प्रचार करें किंतु देश की जनता खुदगर्ज नहीं है,वो जानती है कि गांधी परिवार ने देश की खातिर कुर्बानियां दी हैं और अपनों को खोया है।
आज उसी परिवार का चिराग राहुल गांधी एक ऐसी सद्भावना यात्रा पर निकले हैं जहां राजनीतिक सोच गौण है और जन जन का दर्द जानना है,पीड़ा /वेदना को समझने के साथ बांटना है ताकि भविष्य में जनता के अनुरूप योजनाओं के प्रारूप तैयार अपने लोगों को राहत दे सकें।