सुरभि न्यूज़ डेस्क
सी आर शर्मा, आनी
आनी क्षेत्र के किसान व बागबानों को अब उपमण्डल मुख्यालय आनी में ही आधुनिक सब्जी मंडी की सौगात मिल गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा आनी की सब्जी मंडी को कैबिनेट में मंजूरी देने के बाद गुरुवार को आनी के बिधायक किशोरीलाल सागर ने आनी के किरण बाजार में भूमि पूजन कर सब्जी मंडी का विधिवत लोकार्पण किया।
बिधायक ने कहा कि सब्जी मंडी के बनने से क्षेत्र के किसान बागबानों को घर द्वार पर ही अपने उत्पाद को उचित दामों में बेचने की सुबिधा मिल सकेगी। इस मौके पर एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में आनी बिधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास किया है और किसान बागबानों भाईयों की सुबिधा का भी पूरा पूरा ध्यान रखा है।
उन्होंने कहा कि आनी में नई सब्जी मंडी किरण बाजार के समीप 10 बीघा भूमि पर लगभग 9 करोड रु की लागत से जल्द बनकर तैयार होगी जिसमें मॉर्केट यार्ड के अलावा किसानों की सुविधा हेतू सामुदायिक हॉल. दुकानें और गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
बिधायक किशोरीलाल सागर ने इस मौके पर आनी खड्ड से 6 करोड़ 26 लाख रु की लागत से कुंगश कराणा पंचायत को सिंचाई सुविधा से जोड़ने बाली उठाऊ सिंचाई योजना और दलाश पंचायत के रिवाड़ी व चपोहल गांव के लिए 321.67 लाख रु की उठाऊ पेयजल योजना का भी विधिवत शिलान्यास किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर. पार्टी महासचिव योगेश वर्मा तथा भाजयुमो अध्यक्ष वेद ठाकुर सहित अन्य क़ई पार्टी पदाधिकारी व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।