आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन कर गए प्रधानमंत्री-ठाकुर रामलाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ डेस्क

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में नैना देवी क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों का मूर्ख बनाया है जिसके लिए पूर्ण रूप से वह दोषी हैं।

राम लाल ने ठाकुर बिलासपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 2 महीने पहले का लिखा पत्र उन्हें कुछ दिन पूर्व प्राप्त हुआ है जो हिमाचल प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वित्त विभाग प्रबोध सक्सेना द्वारा लिखा गया है।

ठाकुर ने बताया कि इसमें कहा गया है कि जितनी भी विधायक प्राथमिकता की योजनाएं विधायकों ने दी हैं वह सभी समाप्त समझी जाएं। क्योंकि नाबार्ड का बजट 31 मार्च 2022 को समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि अगर बजट समाप्त हो गया था तो विधायकों की प्राथमिकता लेने का क्या औचित्य था और क्या सरकार को बजट पास करते समय यह पता नहीं था कि नाबार्ड का बजट समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता में वे योजनाएं डाली जाती हैं जिनकी आम जनता को और विकास में जरूरी होने के कारण अधिक आवश्यकता होती है। लेकिन इस मौके पर इस तरह का आदेश जारी करना मूर्खता के अलावा और कुछ नजर नहीं आता।

उन्होंने बताया कि पत्र में यह भी लिखा गया है कि अब इन विधायक प्राथमिकता की योजनाओं के डीपीआर नहीं बनाई जाएगी। रामलाल ठाकुर ने सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री की रैलियां करवाने का आरोप भी वर्तमान सरकार पर लगाया है और यह भी कहा है कि बिलासपुर में जहां रैली करवाई गई वहां पर एथलेटिक्स का इंटरनेशनल ट्रैक घोषित किया गया था लेकिन उसका भी सत्यानाश कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि अभी तक भी वह ठीक नहीं करवाया गया है। बावजूद इसके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उसका लोकार्पण कर गए। उन्होंने कहा इसी तरह आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री ने किया।

जिसमें अभी तक 750 बिस्तरों के बजाय 100 बिस्तरों का ही प्रावधान आरंभ हो पाया है। और 18 ऑपरेशन थिएटर उसमें बनने हैं लेकिन अभी दो ही चालू किए गए हैं। इसके अलावा एम्स से मरीजों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह नमहोल के रेस्ट हाउस का लोकार्पण अनुराग ठाकुर द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें कि 8 कमरे बनाने का प्रावधान कांग्रेस सरकार ने किया था लेकिन अभी सिर्फ एक वीआईपी सेट बनाकर उसका उद्घाटन करवाने की बात की जा रही है जो कि उचित नहीं है।

उन्होंने बिलासपुर के लुहणु में कहलूर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का नामकरण अटल बिहारी बाजपेई किए जाने पर भी चिंता जताई और कहा कि अनुराग ठाकुर को चाहिए कि वह हमीरपुर में किसी स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रख ले क्योंकि बिलासपुर कहलूर संस्कृति का परिचायक रहा है इसलिए इसका नाम कहलूर स्पोर्ट्स स्टेडियम ही रहने दिया जाए।

उन्होंने आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भी कांग्रेस सरकार के समय हुए कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो 10 गारंटी प्रदेश की जनता को दी है उन्हें सत्ता में आते ही पूरी करेंगे जिनमें की ओल्ड पेंशन स्कीम प्रमुख है। जिसे 10 दिनों में लागू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किए गए आधे अधूरे उद्घाटन और सरकारी खर्चे पर करवाई जा रही रैलियों के मामलों की जांच करवाएगी और दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, एडवोकेट सरपाल ठाकुर, ओपी गौतम व रामशरण ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *