सुरभि न्यूज़ डेस्क
जिस्पा, केलंग
पर्वतारोहण संस्थान जिस्पा के प्रभारी मोहन नाजु ने जानकारी देते हुए बताया कि मांउट सव सेंटर जिस्पा द्वारा 7 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक (7 दिवसीय) पर्वतारोहण अभिविन्यास कोर्स करवाया गया। जिसमें 96 प्रषिक्षुओं ने भाग लिया। जिसमें 59 लड़के तथा 37 लड़कियां षामिल थीं।
उन्होंने बताया कि यह कोर्स पर्वतारोहण उपकेन्द्र जिस्पा द्वारा संचालित किया गया जोकि कर्नाटक सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था। जिसमें रॉक क्लाईबिंग, रैपलिंग, रिवर क्रासिंग, जुम्मरिंग, टै्रकिंग, रस्सी प्रंबधन पर प्रषिक्षित किया गया।
नाजु ने बताया कि आज से पहले इस संस्थान में अक्तूबर माह में इतना बड़े समूह को प्रषिक्षण नहीं दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में अनुदेषक राम लाल, रवि कुमार, गौरव कुमार, टशी, जगदीश, श्रुति तथा फार्मासिस्ट सरला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।