सुरभि न्यूज़ डेस्क
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के थल्टूखोड़ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर के अथक प्रयासों व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बदौलत राजकीय उच्च पाठशाला गंहाग का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कर दिया गया है।
जिसका शुभारम्भ लटराण पंचायत के प्रधान जोगिन्द्र पाल द्वरा किया। पंचायत प्रधान जोगिन्द्र पाल ने बताया कि इस पाठशाला का दर्ज़ा बढ़ जाने से क्षेत्र के गांहग, झुकाण, लटराण, सच्चाण, मधुराण, मढ़, पुलालंग, भुमच्याण, ख्बाण, सिंहग धार बजौट, धरयाण आदि गाँवों के बच्चों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1965 में प्राथमिक पाठशाला, वर्ष 2000 में मिडल, वर्ष 2014 में उच्च पाठशाला तथा इस वर्ष इस पाठशाला का दर्ज़ा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गांहग कर दिया गया है।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान जोगिन्द्र पाल सहित पंचायत के उपप्रधान राम सिंह, धमच्याण पंचायत के पूर्व प्रधान रोशन लाल, मुख्याध्यापक वीर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टू खोड़ के वाइस प्रधानाचार्य तिलक राज, राकेश कुमार, संजय कुमार, जस देव, हिरदा राम व बंदना अध्यापकों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।