सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर की पांच धाविकाओं को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस आर्थिक मदद से प्रशिक्षण केंद्र की इन पांचों धाविकाओं की पोषण आहार की जरूरतें पूरी होंगी तथा आने वाले समय में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी।
इस बारे जानकारी देते हुए प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि आज एसडीएम जोगिन्दर नगर ने प्रशिक्षण केंद्र की पांच धाविकाओं तमन्ना, अन्जना, गंगा, शिया तथा आस्था को प्रति धाविका दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है।
उन्होने बताया कि उपायुक्त मंडी व एसडीएम जोगिन्दर नगर द्वारा पिछले दो वर्षों से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली धाविकाओं को यह राशि प्रदान की जा रही है।
गोपाल ठाकुर ने बताया कि मंडी खेल कल्याण योजना के तहत उपायुक्त मंडी प्रति वर्ष 34हजार रूपये की आर्थिक मद्द एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडिय़ों को दे रहे हैं।
मंडी खेल कल्याण योजना के चलते हाल ही में गुजरात में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय खेल में हिमाचल प्रदेश जिसमें मंडी जिला के खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, कुश्ती व बॉक्सिंग में सबसे ज्यादा पदक हासिल किये हैं जो प्रदेश के अन्य जिलों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बने हैं।
प्रशिक्षण केंद्र के सभी खिलाडिय़ों ने उपायुक्त मंडी व एसडीएम जोगिन्दर नगर का प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया है।
जोगिन्दर नगर में वर्तमान में लगभग एक सौ बेटियां खेल मैदान में प्रतिदिन अपनी प्रतिभा को निखार रही हैं।