Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा के अंतर्गत काईस पंचायत के कोटागे में राजकीय उच्च पाठशाला का शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री ने इस पाठशाला का दर्जा माध्यमिक पाठशाला से बढ़ाकर उच्च पाठशाला किया है । स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान शीला पठानिया ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और पंचायत की मांगे रखी। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग के सदस्य मंजरी नेगी, मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।