सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
भारतीय जनता पार्टी में लगभग 15 साल के लंबे अंतराल तक रहे मीडिया सेल प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को प्रेषित कर दिया है।
चौधरी का कहना है की शीर्ष नेतृत्व से लेकर जिला भाजपा संगठन में अहम का भाव है। यहि अहम भाव पार्टी को पतन की ओर ले जाएगा। पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की कदर नहीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता उनके समर्पण भाव को चोटिल कर गई तथा ऐसे में कोई औचित्य नहीं कि पार्टी में बने रहें। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अहम त्यागना नहीं आता।
राजेंद्र चौधरी के अनुसार 15 साल तक उन्होंने अपना निजी काम व परिवार की चिंता ना करते हुए भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया तथा मीडिया सेल को मजबूत करते हुए आम नेताओं को विधायक व मंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि अपने व्यवसाय को नुकसान पहुंचा कर पार्टी के लिए काम करते रहे तथा ऐसे में पार्टी में बैठे कुछ हवा में रहने वाले नेता उनके समर्पण भाव को भी शक के दायरे में लाते रहे। पार्टी में उचित मान-सम्मान की दरकार है।
उन्होंने कहा कि उस समय से पार्टी के लिए काम कर रहे थे जब पार्टी द्वारा उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की गई, बावजूद इसके हाथ से लिखे प्रेस नोट पैदल एक एक अखबार के दफ्तर में जाकर देते रहे तथा गुमनाम नेताओं को गुमनामी के अंधेरे से खबरों के उजाले से चमकते रहे।