सुरभि न्यूज़ डेस्क
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय आदर्श वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक बृज लाल द्वारा किया गया।
15 से 21अक्तूबर तक चलने वाले इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 22 छात्राएं ओर 23 छात्र भाग ले रहे है। पाठशाला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया।
इस दौरान एसएमसी प्रधान विनोद विष्ट सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को एनएसएस के इतिहास की जानकारी प्रदान की तथा निर्बदेश दिए कि सात दिवसीय शिविर में अनुशासन का पालन कड़ाई से करना होगा।