सुरभि न्यूज़ डेस्क
सी आर शर्मा, आनी
प्रदेश में आगामी आम चुनाबों के मद्देनजर 25 आनी (अनुसूचित जाति) आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल 88407 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाबों को विधिवत रूप से सम्पन्न करवाने के लिए यहां कुल 145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 145 बीएलओ तैनात किए गए हैं। 2 सेक्टर मेजिस्ट्रेट के अलावा 13 सेक्टर ऑफिसर और 13 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।
3 फ्लाइंग स्कवाईड.3 स्टेटिक सर्बिलेन्स टीम.तथा 2 वीडियो सर्बिलेन्स टीमें भी गठित की गई हैं जोकि निष्पक्ष तौर पर विधानसभा चुनावों को निपटाने में सहयोग करेंगे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि 17 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। नामांकन के दौरान नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में मात्र तीन वाहन प्रत्याशी साथ ला सकते हैं।
इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रत्याशी के अलावा 4 और लोग मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि 17 से लेकर 25 अक्तूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी।
इसमें से 22,23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के चलते नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। 17 से लेकर 21 अक्तूबर और इसके पश्चात 25 अक्तूबर को नामांकन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।
रिटर्निंग अधिकारी नरेश वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग और मतदताओं से चुनावों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है।