सुरभि न्यूज़ डेस्क
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में सब्जियों की बिक्री का अंतिम सीजन चला हुआ है। छोटाभंगाल की धरमाण नाला में स्थापित की गई सब्जी मंडी वरदान सिद्ध हो रही है।
इस वर्ष शुरूआती सीजन से लेकर अंतिम सीजन तक सब्जी उत्पादकों को फूल गोभी, बंद गोभी, ब्रोकली, चाइना, मूली , धनिया, चुकन्दर तथा नगदी फसल आलू के अछे दाम मिलने से काफी लाभ हुआ है।
इस वर्ष सब्जी उत्पादकों को इन नगदी फसलों के सीजन में फूल गोभी 40 से 60 रूपए, बंद गोभी 22 से 38 रूपए, चाइना 50 से 60, ब्रोकली 50 से 140, मटर 100 से 150 , मूली 10 से 22, आलू 25 से 30, चुकंदर 15 से 25 तथा धनिया 70 से 100 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से दाम मिलने से सब्जी उत्पादकों की अच्छा आर्थिकी हुआ है।
सब्जी उत्पादकों में डागी राम, भागमल, रागी रा, प्रेम सिंह, प्यार चंद, दुर्गा दास, सुनील दत्त तथा बीरबल का कहना है कि जब से लोगों ने नगदी फसलों को उगाना शुरू किया है तब से ही सब्जियों के अच्छे दाम मिलने से उनकी आर्थिकी में काफी सुधार हुआ है।