सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 17 अक्तूबर
हिमाचल प्रदेश आम विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए फ्लाइंग व स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात कर दी गई हैं। ये टीमें 24 घंटे क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाया जा सके।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने की दृष्टि से 3-3 फ्लाइंग स्क्वायड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीमें गठित कर इनकी तैनाती कर दी गई है।
ये टीमें निर्वाचन क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी के साथ-साथ विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण कर रही है।
उन्होने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की कहीं पर भी उल्लंघन होता है तो सीविजिल ऐप के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी को सूचित किया जा सकता है।
इसके अलावा कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नम्बर 01908-223895 पर भी जानकारी दी जा सकती है।