सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि 12 नवम्बर को होने वाले आम विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इच्छुक उम्मीदवार सार्वजनिक अवकाश के दिन को छोडक़र आगामी 25 अक्तूबर तक प्रात: 11 बजे से सायं तीन बजे तक उनके कार्यालय में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 27 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अक्तूबर को सायं तीन बजे से पहले नाम वापिस लिया जा सकता है। 12 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।
उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र एवं अन्य जरूरी दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे।
नामांकन पत्र के साथ निर्धारित राशि को सीधे नकद या फिर चालान के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है। उन्होने बताया कि नामांकन दाखिल करने से पहले उम्मीदवार को एक अलग से बैंक खाता खोलना होगा जिसके तहत तमाम चुनावी खर्च किया जा सकता है।
साथ ही बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त केवल पांच लोगों को ही रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में आने की अनुमति रहेगी।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।