महाविद्यालय मुल्थान में प्रोफेसरों के खाली पदों को लेकर प्रशासन के विरुद्ध एसएफआई ने दिया धरना

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में प्रोफेसरों के खाली पदों को लेकर महाविद्यालय मुल्थान कमेटी के अध्यक्ष व मुल्थान पंचायत उपप्रधान संजीब कुमार तथा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने तहसीलदार मुल्थान के माध्यम से ज्ञापन सौंप था कि महाविद्यालय मुल्थान में खाली चल रहे प्रोफेसरों के पदों को तुरंत भरा जाये।

वर्तमान में महाविद्यालय मात्र दो प्रोफेसरों के सहारे चल रहा है मगर विडम्बना यह है की उन दो प्रोफेसरो की भी चुनावी ड्यूटी लगी हुई है। जिस कारण महाविद्यालय मुल्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों की पढ़ाई में सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

महाविद्यालय मुल्थान में खाली चल रहे प्रोफेसरों के विभिन्न पदों को लेकर बच्चों की पढ़ाई में प्रतिकूल असर पड़ने के चलते बच्चों तथा अविभावकों में भारी रोष व्याप्त है।

अपनी पढ़ाई को बाधित देखते हुए एस एफआई इकाई महाविद्यालय मुल्थान के बच्चों ने अध्यक्ष भवेश की अगुवाई में तहसील कार्यालय मुल्थान के बाहर मुल्थान पंचायत के प्रतिनिधियों सहित प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारे बाज़ी की और कुछ समय तक सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी।

स्थिति को भांपते हुए तहसीलदार मुल्थान कर्मचारियों ने प्रशासन की ओर से मिले आदेश पर एस एफआई बच्चों को शांत किया। उसके बाद एस एफआई ने शांतिपूर्वक तरीके से तहसीलदार के माध्यम से एक प्रस्ताव भेजा जिसमें महाविद्यालय मुल्थान में खाली चल रहे प्रोफेसरों के पदों को एक सप्ताह के अन्दर भरने की।

एसएफआई इकाई महाविद्यालय मुल्थान के अध्यक्ष भवेश तथा सचिव मनिका ने प्रशासन को चेताया कि अगर एक सप्ताह के भीतर खाली चल रहे प्रोफेसरों के विभिन्न पदों को न भरा गया चक्का जाम करने को बाध्य हो जाएंगे।

इस बारे में बैजनाथ के एसडीएम सलीम आज़म तथा तहसीलदार पीसी कौंडल का कहना है कि महाविद्यालय मुल्थान में प्रोफेसरों के खाली चल रहे पदों को भरना सरकार का कार्य है मगर जिन दो प्रोफेसरों की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है उनकी इस चुनावी ड्यूटी को आज ही रद्द कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *