सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
जोगिन्दर नगर
हिमाचल प्रदेश में आम विधानसभा चुनाव-2022 की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में जिन भी लोगों के पास पंजीकृत हथियार हैं उन्हे निर्वाचन से पूर्व संबंधित क्षेत्र के पुलिस थानों में जमा करना सुनिश्चित बनाएं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को निर्धारित हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने मंडी जिला में पंजीकृत सभी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने ऐसे सभी नागरिकों से जिनके पास पंजीकृत हथियार हैं उन्हें अपने क्षेत्र के पुलिस थाना में जमा करवाने के निर्देश दिये हैं। इस संदर्भ में आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।