सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 18 अक्तूबर
विधानसभा चुनाव-2022 के अंतर्गत जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये चुनाव आयोग ने व्यय प्रेक्षक की तैनाती कर दी है। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) 2009 बैच के अधिकारी लोकेश कुमार जैन जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव व्यय प्रेक्षक का कार्य देखेंगे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि चुनाव व्यय को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी देने के लिये चुनाव व्यय प्रेक्षक लोकेश कुमार जैन के मोबाइल नम्बर 6230519392 पर संपर्क किया जा सकता है।