सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के सहायक अभियंता सुदेश कुमार ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 33/11 केवी उच्चताप यार्ड के रखरखाव के चलते 19 अक्तूबर को सुबह 12 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक सुखबाग, मचकेहड़, तलकेहड़, बीड़रोड़, एहजू , रड़ा भखेड़, मोहन घाटी, भेरू, सूजा, मटरू, बग्गी, भजराला, भटवाड़ा, चौंतड़ा, सैंथल, भाला रिहड़ा, मैनभरोला, आहड़ू, पस्सल, राजा चौगान, डकबगड़ा, भड़याड़ा, दोहाग, गदयाड़ा, गलू , पट्ट, बुनाड़, ढेलू, योरा, दलेढ़, सारली, टिक्करी मुशेहरा, लदरूही तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।