सुरभि न्यूज़ डेस्क
आनी
चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के कुल्लू जिला के व्यय पर्यवेक्षक मनदीप पंवर (आईआरएस) ने बैठक कर फीडबैक लिया। आनी के पंचायत समिति हाल में आयोजित बैठक में उन्होंनें विभिन्न निगरानी टीमों, वीडियो वीविंग टीमों, एसएसटी सहित अन्य टीमों से विभिन्न मामलों पर जानकारी मांगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जानकारी दी कि किस प्रकार चुनावों में व्यय पर निगरानी रखी जाए।