सुरभि न्यूज़
केलंग
हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत विभिन्न राजनैतिक दलों व प्रत्याषियों द्वारा किये जाने व्यय पर निगरानी रखने के लिये आज जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में लाहौल क्षेत्र के लिये नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमित संजय गुराव ने बैंक अधिकारियों को संदेहास्पद लेन देन की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ साँझा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होनें सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को बैंकों द्वारा नकदी के लाने व ले जाने के लिये सामान्य संचालन प्रक्रिया को अपनाने व आवश्यक दस्तावेज साथ रखने का आग्रह किया।
व्यय पर्यवेक्षक अमित संजय गुराव ने सभी शाखा प्रबन्धकों को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याषियों के लिये प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाता खोलने व चैक बुक जारी करने को कहा।
इस अवसर पर सहायक व्यय पर्यवेक्षक केलंग नवांग छेरिंग, निर्वाचन तहसीलदार महेन्द्र ठाकुर सहित लाहौल के सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।