सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 18 अक्तूबर
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इस बार 98 हजार 676 मतदाता विधायक का चुनाव करेंगे।
जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 48 हजार 766 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 49 हजार 910 है। ऐसे में जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र में पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 1144 अधिक है।
उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 853 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या 2130 है, जिसमें 2095 पुरुष तथा 35 महिला सेवा मतदाता शामिल हैं।
18-19 वर्ष आयु वर्ग में 3465 मतदाता, 17 शतायु मतदाता हैं पंजीकृत
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग में कुल 3465 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं जबकि 17 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र एक सौ वर्ष से अधिक है।
इसी प्रकार 20-29 आयु वर्ग में कुल 17565, 30-39 आयु वर्ग में 21 567 तथा 40-49 आयु वर्ग में 20157 मतदाता दर्ज हैं। इसी तरह 50-59 आयु वर्ग में 16631, 60-69 आयु वर्ग में 1 117, 70-79 आयु वर्ग में 5856 मतदाता पंजीकृत हैं।
इसके अतिरिक्त जोगिन्दर नगर में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2298 मतदाता भी पंजीकृत हैं।
जोगिन्दर नगर-एक व जोगिन्दर नगर-चार होंगे आदर्श मतदान केंद्र, महिला कर्मी करेंगी संचालन
डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 96 जोगिन्दर नगर-1 तथा मतदान केंद्र 99 जोगिन्दर नगर-4 को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर चिन्हित किया गया है।
इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही बताया कि इन दोनों मतदान केंद्रों का संचालन केवल महिला कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा।
आदर्श मतदान केंद्र 96 जोगिन्दर नगर-1 में कुल 648 जिसमें 321 पुरुष तथा 327 महिला जबकि आदर्श मतदान केंद्र 99 जोगिन्दर नगर-4 में कुल 774 जिसमें 382 पुरुष तथा 392 महिला मतदाता शामिल हैं अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।