सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार कुल्लू
जिला कुल्लू में नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को तीन किलो 115 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा।
एसपी गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम के अन्वेष्णाधिकारी उप निरीक्षक नारायण लाल के नेतृत्व में गुशैणी व वठाहड़ की तरफ गश्त पर थी।
इसी दौरान एसआईयू टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस लेकर आ रहा है। जिस पर टीम ने नाकाबंदी कर दी। देर रात बठाहड़ की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आया और एसआईयू टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से तीन किलो 115 ग्राम चरस बरामद हुई।
युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान 39 वर्षीय झुड़ू राम पुत्र वेद राम गांव घलिंगचा तहसील बन्जार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ बंजार थाने में मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।