सुरभि न्यूज ब्यूरो
शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार देर रात सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। हादसा शहर के आरटीओ स्टेशन के पास हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सड़क से लुढ़ककर होटल फरहिल के आंगन में जा गिरी। रात करीब 11 बजे गिरने की आवाज सुनकर होटल कर्मी अमन बाहर निकला और बाइक चालक को गम्भीर अवस्था में घायल पाया।
होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया और एम्बुलेंस के जरिये चालक को आईजीएमसी पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने चालक को मृत करार दिया।
मृतक की पहचान शिमला के बेमलोई निवासी अनिल कुमार पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार तेज़ होने की वजह से चालक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाइक सड़क से नीचे होटल परिसर में जा गिरी।
बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन जारी कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।