सुरभि न्यूज़
केलंग
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पिति सुमित खिमटा ने केलंग में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वास्थय विभाग के डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और एम्बुलैंस सेवाएं, अग्निषमन, हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक और परिचालक (स्थानीय रूट को छोड़ कर) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृृत स्थानीय मीडिया कर्मी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ विभाग के पम्प आपरेटर व टर्नर तथा विद्युत बोर्ड के इलैक्ट्रिशियन व लाईन मैन आदि को आवश्यक सेवाओं के अधीन लाया गया है।
सुमित खिमटा ने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिये तैनात सभी कर्मचारी जोकि हिमाचल में मतदाता के रूप में पंजीकृृत है व मतदान के दिन मतदान केन्द्र नहीं पहुंच सकते हैं वे सभी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इसके लिये इन सभी कर्मचारियों को फार्म 12 डी भरकर विधान सभा चुनाव की नोटिफिकेशन के 5 दिनों के भीतर रिर्टनिंग अधिकारी के कार्यालय में देना होगा।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 159 का अनुसरण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी लाहौल स्पिति सुमित खिमटा ने विधान सभा चुनाव के दौरान चुनावी व्यय निगरानी हेतु पूर्व में जारी कार्यालय आदेश में परिवर्तन करते हुए लेखा टीम में दिनेश कुमार, प्रबन्धक कांगडा बैंक के स्थान पर अंशुल कटोच, आडिटर, कार्यालय जिला पंचायत अधिकारी केलंग को लाहौल क्षेत्र के लिये नियुक्त किया है।