सुरभि न्यूज़
केलंग
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने आज केलंग में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को मध्य नजर रखते हुए जिला लाहौल स्पिति में जनता की सुविधा के लिये उपायुक्त कार्यालय लाहौल
स्पिति स्थित केलंग में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की दी गई है।
उन्होंने कहा कि नियन्त्रण कक्ष के लिये छिमें अंगमों (मोवाईल न0 7018736104) महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केंद्र केलंग को नोडल
अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
सुमित खिमटा ने कहा कि यह नियन्त्रण कक्ष निर्वाचन की घोषणा से निर्वाचन की समाप्ति तक कार्यशील रहेगा। निर्वाचन व आदर्श आचार संहिता से संबन्धित सभी प्रकार की षिकायतें इस नियन्त्रण कक्ष के टोल फ्री न0 18001808043 पर दर्ज करवाई जा सकती है।