सुरभि न्यूज़
कुल्लू
विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की बैठक आयोजित की गई।
इसमें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल चुनाव संचालन के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति, पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रावधान बताए गए।
विज्ञापनों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना, किसी का चरित्र हनन, व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, न्यायालय की अवमानना, चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियम का उल्लंघन आदि का समावेश नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान नामांकन की तिथि से लिया जाता है। जिसमें पेड न्यूज़ व विज्ञापन के साथ सोशल मीडिया द्वारा किये गए पेड प्रचार एव विज्ञापन पर निगरानी रखी जाती है। प्रचार सम्बन्धी मीडिया अभियान के ख़र्च को प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाता।
बैठक में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सभी सदस्य सचिव व ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी नरेंदर शर्मा, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी जेपी शर्मा, समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अनिल कांत, व आकाशवाणी रिले केन्द्र शास्त्रीनगर की सहायक अभियंता वनिता, नायब तहसीलदार (चुनाव) उपस्थित रहे।