सुरभि न्यूज़
कुल्लू
सहायक अधिशाषी अभियंता भुन्तर की सूचना नुसार विद्युत विभाग द्वारा एच टी लाइनों के साथ लगे पेड़ों को काटने संबंद्धित कार्य व 11 केवी मोहल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लाइन के रखरखाव के कारण औद्योगिक क्षेत्र शमशी, मौहल चौक, जिया, नारयनी, पिरडी, जरड, भुट्ठी, एसएस बी, सब्जी मंडी भून्तर, फॉरेस्ट चौक, फारेस्ट कॉलोनी ओर संध्या पैलेस क्षेत्रों में 22 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग इसके लिये समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।