सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 21 अक्टूबर
भाजपा में कई साल रहे और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के साथ भाजपा शासनकाल में हुई अनदेखी का कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जवाब देने का मन बना लिया है।
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भाजपा सरकार ने जितना सताया है उससे बढ़कर ही क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर के पक्ष में मतदान करके बदला लेगी।
उन्होंने कहा कि बीते भाजपा काल के शासन मे खराहल घाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला सबसे अहम भूतनाथ का पुल जर्जर हालत में रहा जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल सका तथा करोड़ों खर्च करने के बाद भी यह पुल वाहन योग्य नहीं बन सका जिसका खामियाजा खराहल क्षेत्र की 16 पंचायतों के हजारों बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है।
खराहल घाटी के बुजुर्ग, माताएं, बहन व बच्चों को जरूरी काम के लिए तथा किसानों बागवानों को अपने उत्पाद सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए यह पुल सहारा हो सकता था वही शहर की ओर रुख करने वाले लेफ्ट बैंक के भी हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
जिस कारण इस घाटी से ज़िला मुख्यालय ढालपुर की ओर आने वाली लोगों को लंबी दूरी तय करके ढालपुर की ओर रुख करना पड़ता है। भाजपा सरकार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट लाने में विफल हुई है।
इसके विपरीत विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने समय-समय पर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता का दर्द समझते हुए धरनों व प्रदर्शनों के माध्यम से कुम्भकर्णी नींद सोई हुई सरकार को जगाने का भरकस प्रयास किया।
जिस पर भी संवेदनहीन सरकार जागी नहीं तथा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लोगों से सौतेला व्यवहार करती रही। अब समय आ गया है की क्षेत्र की चिंता करने वाले सुंदर सिंह ठाकुर को विधानसभा में भारी बहुमतों से जीत दिलाकर पहुंचाया जाए। चौधरी का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तथा विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का मंत्री बनना तय है।