सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को संपन्न हो गया है।
इस सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि प्रधानाचाचार्य प्रवीण मिश्रा ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में 25स्वयं सेवियों ने भाग लिया।
इस दौरान बच्चों ने पाठशाला परिसर तथा साथ लगते प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, आयुर्वेदिक स्वास्थय केन्द्र, सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र, पशु चिकित्सालय तथा आसपास गाँव की सफाई की वहीँ स्वयं सेवियों ने पास वाले गाँवों में जाकर लोगों को विभिन्न सामाजिक बुराईयों के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान पाठशाला मे तैनात अंग्रेजी के प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने मंच संचालक की भूमिका निभाई जबकि मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए बच्चों को हर नशे से दूर रहने व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान निशांत, मीनाक्षी, प्रिय, सुनील तथा रीमा आदि स्वयं सेवियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जबकि प्रधानाचार्य प्रवीण मिश्रा, अजयपाल शर्मा, रजनीश, रविन्द्र, श्रेष्टा, प्रेम सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।