जिला कुल्लू की चारों विधानसभा सीटों पर कमल का खिलना तय-तरुण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

मंडी संसदीय भाजपा के प्रवक्ता तरूण विमल ने कुल्लू में जारी बयान में कहा कि जिला कुल्लू की चारों विधानसभा सीटों पर अबकी बार भाजपा कमल का फूल खिलाएगी और कुल्लू विधानसभा सीट से भी रिवाज बदलते हुए बीजेपी विधायक ही बीजेपी की सरकार में बैठेगे।

उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा सीट में हर बार विधायक विपक्ष में बैठता है। लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं होगा और विधायक भी बीजेपी का होगा तथा प्रदेश में सरकार भी बीजेपी की ही बनेगी। ऐसे में जिला कुल्लू में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है।

तरुण विमल का कहना है कि चारों सीटों पर भाजपा के द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई और सभी भाजपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

लोगों का जोश देखते ही बन रहा है। कांग्रेस नेतृत्व विहीन होने के चलते इनके कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिनका हम स्वागत करते हैं।

प्रत्याशी गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार कर रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जिला कुल्लू की चारों विधानसभा सीटों में एक समान विकास हुआ है।

भाजपा ने किसी भी विधानसभा सीट के साथ आज तक अनदेखी नहीं की है। चाहे वह सीट किसी भी पार्टी के विधायक की रहे हो। एक समान विकास का फायदा भाजपा को अब इन विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा।

वहीं उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के चारो विधानसभा सीट से भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सभी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है जिससे पता चलता है कि अब जिला कुल्लू के चारों सीटों पर कमल का खिलना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *