जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज दाखिल हुए सात नामांकन पत्र

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
जोगिन्दर नगर, 22 अक्तूबर

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कुल सात लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

जिनमें प्रकाश प्रेम कुमार (60 वर्ष) सुपुत्र प्रेम कुमार गांव व डाकखाना गोलवां तहसील लडभड़ोल ने भारतीय जनता पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया।

ठाकुर सुरेन्द्र पाल (62 वर्ष) सुपुत्र भाग सिंह ठाकुर गांव व डाकखाना मझारनु तहसील जोगिन्दर नगर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया।

कमल कांत (48 वर्ष) सुपुत्र योगेन्द्र पाल गांव झलवाण डाकखाना जलपेहड तहसील जोगिन्दर नगर ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इसी तरह बतौर निर्दलीय सुरेन्द्र सिंह ठाकुर (64 वर्ष) सुपुत्र संत सिंह ठाकुर गांव गदियाड़ा डाकघर ठारा उपतहसील मकरीड़ी, तहसील जोगिन्दर नगर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कुलभूषण ठाकुर (42 वर्ष) सुपुत्र रणजीत सिंह गांव घटोड डाकखाना ऊटपुर तहसील लड भड़ोल, जिला मंडी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

बाबा लाल गिरी (74 वर्ष) सुपुत्र महन्त संतानंद गिरी गांव दलेड डाकखाना बल्ह क्वार तहसील लडभड़ोल ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

इसी तरह मेहर चंद (67 वर्ष) सुपुत्र कालू राम गाँव भराडपट्ट डाकखाना बसोना तहसील लडभड़ोल ने भी बतौर आजाद प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरा है।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 22 अक्तूबर को चुतुर्थ शनिवार तथा 23 व 24 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सकेंगे जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 25 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं।

उन्होने बताया कि 27 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अक्तूबर को सायं तीन बजे तक नाम वापिस लिये जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *