सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली, कुल्ल
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर इस बार विधानसभा क्षेत्र मनाली से भुवनेश्वर गौड़ को अपना प्रत्याशी चुना है। कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ पूर्व कृषि मंत्री दिवंगत राजकृष्ण गौड़ के बेटे है। भुवनेश्वर गौड़ के कुल्लू पहुँचते ही रमशीला, रायसन, पैतृक गृह कटराई तथा मनाली कार्यकर्तायों ने जोरदार स्वागत किया। मनाली पहुंच कर सबसे पहले भुवनेश्वर गौड ने हिडिंबा माता मंदिर में माथा टेक कर आर्षिवाद लेकर चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत की। उल्लेखनीय है कि मनाली विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस उमिदवार के लिए काफी जदोजहद चली हुई थी। भाजपा ने अपने प्रत्याशी गोविंद सिंह ठाकुर को पहले ही चुन लिया था परन्तु कांग्रेस से इस सीट के टिकट के लिए भुवनेश्वर गौड, ब्लॉक अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, देवेंद्र नेगी और नवीन तनवर मुख्य दावेदारों में शामिल थे। दिल्ली हाईकमान के लिए हरिचंद शर्मा और भुवनेश्वर गौड़ दो के नाम ही पैनल में रह गए जिस कारण कांग्रेस की दो सूची जारी होने पर भी मनाली का मामला लटका रहा। गत दिन दिल्ली हाईकमान ने कांग्रेस की ओर से दमदार प्रत्याशी मान कर भुवनेश्वर गौड़ को टिकट दिया।
उल्लेखनीय है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ रहा है। लेकिन पिछले 2 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी के कारण भाजपा के गोविंद ठाकुर इस सीट पर कब्जा किए हए हैं। लेकिन इस बार माना जा रहा है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकजुट हैं। गौरतलब है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र से टिकट के तलबगार सभी नेताओं ने पूर्व में माता हिडिंबा के दरबार में कसम खाई है कि उनमें से जिसे भी कांग्रेस हाईकमान मनाली से टिकट देगी, उसके लिए सभी मिलकर काम करेंगे।
इस मौके पर भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और मनाली से भी कांग्रेस पार्टी की ही जीत होगी। उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ी है और विकास के कार्य रुके रहे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल का कार्यकाल मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए भी बहुत ही निराशाजनक रहा हैं यहां विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ है ऐसे में मनाली की जनता बदलाव करने के पूरे मुड में है।
ओल्ड पेंशन स्कीम की जाएगी लागू
भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना सबसे ऊपर है और हिमाचल में सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। उन्हें कहां है कि आने वाले कल मनाली में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता मिल बैठकर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे ताकि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके।