सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लु
मजा आने लगा इन हवाओं में, आजा चले पहाड़ों की बाहों में, भटक सा गया हूँ इन राहों में, मजा आने लगा इन फिजाओं में तथा कुछ याद आया जी हाँ ये वही यूटयूब में वायरल गीत है जिसने इंटरनेट में धूम मचा कर रख दी है। आजकल यूटयूब में चले पहाड़ो में गीत ने दर्षकों का मन जीत लिया। इस गीत पर दर्षकों ने दो हजार से ज्यादा रील्स बना चुके है। कहते हैं प्रतिभा किसी की गुलाम नहीं होती, कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती। एक ऐसा ही युवा गीतकार षिवम हाजरी अपने गाने की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से धर्मपुर में रहने वाले षिवम हाजरी ने अपने ंगीत से न हजारों श्रोताओ का दिल छू लिया। तकरीबन दो साल पहले इन्होंने चले पहाड़ों में अपनी आवाज दी जिसमें पहाडों की खूबसूरती को दर्शाया हैं। इस गाने को दर्षकों ने खूब प्यार दिया और इनके इस गाने में ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आए। हिमाचल के लोगों पर जैसे इस गाने ने जादू कर दिया हो। वहीं हैजो हाजरी ने भी लोगों के इस प्यार का आदर किया और अपने गानों के माध्यम से आज के जीवन पर प्रकाश डाला। हिमाचल की जनता को ये गाना इतना भाया कि दो हजार दर्षको ने रील्स इस गाने पर बनाई। आपको बता दें कि शिवम का ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हिमाचल के लोग उनकी गायकी को खूब सराह रहे हैं। इसके बाद हैजों ने काफी गाने और रैप किये जिनमें हाई है, पहल और हैजो कौन है जैसे गाने गाए। इन्हें भी दर्षको का काफी प्यार मिला। इन गानों में हैजो हाजरी ने रैप भी किया है जो लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे है। षिवम को कहना है कि संगीत तनाव से राहत देता है। आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग अपने जीवन में मनोरंजन करना मानों भूल से गए हैं। ऐसे में मन को कुछ भाता है तो वो है संगीत। संगीत हर किसी के जीवन में अहम है फिर चाहे व्यस्त जीवन में थोड़ा सुकून की बात हो या फिर खाली बैठे व्यक्ति की। संगीत न केवल मन को खुश रखता है बल्कि पूरी दिनचर्या को बदल कर रख लेता है। बच्चे, जवान या बूढ़े हर कोई अपनी तरह से गाने सुनना पसंद करता है इसलिए आवश्यक है हम अपने जीवन में संगीत को स्थान दें।