सामान्य प्रर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी डा0 सरोज कुमार ने केलंग विधान सभा चुनावों की तैयारियों का लिया जायज़ा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलंग
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 21 लाहौल स्पिति (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (लाहौल क्षेत्र) में निर्वाचन प्रक्रिया की देख-रेख के लिये नियुक्त सामान्य प्रर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी डा0 सरोज कुमार ने जिला मुख्यालय केलंग में विधान सभा चुनावों की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होनें सर्वप्रथम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पिति सुमित खिमटा के साथ बैठक की। सुमित खिमटा ने
उन्हें लाहौल स्पिति में चुनावों के संदर्भ में अब तक किये गये कार्यो व व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। सामान्य पर्यवेक्षक को जानकारी देते हुए सुमित खिमटा ने बताया कि लाहौल स्पिति में कुल 24744 मतदाता हैं जिनमें से 12293 पुरुष तथा 12451 महिला मतदाता हैं। उन्होंने लाहौल के 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केन्द्र टशीगंग के बारे में डा0 सरोज कुमार को जानकारी देते हए बताया कि इस मतदान केन्द्र में 52 मतदाता हैं जिन्हें स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया है। सामान्य प्रर्यवेक्षक डा0 सरोज कुमार ने इसके पश्चात् ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट भण्डारण कक्ष का भी निरीक्षण किया। डा0 सरोज कुमार ने मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी केन्द्र के साथ साथ मंगलवार 26 अक्तूबर को मतदान पार्टियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के लिये किये गये प्रबन्धों का भी जायजा लिया। तत्पष्चात निर्वाचन विभाग द्वारा
उन्हें 80 वर्षों से अधिक आयु के मतदाताओं के लिये घर घर जाकर मतदान करने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी । इसके अतिरिक्त उन्हें सेवारत मतदाताओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी, आदर्श आचार संहिता, डा0 रोहित शर्मा, तहसीलदार चुनाव महेन्द्र ठाकुर, नायब तहसीलदार राम चन्द नेगी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *