कुल्लू जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रो से 32 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रो  से 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू विधानसभा क्षेत्र  से 10 उम्मीदवारों, मनाली से 7, बंजार से 7 व आनी से कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।
उन्होंने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वालों में कांग्रेस से सुंदर सिंह, भारतीय जनता पार्टी से नरोत्तम सिंह, कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट इंदिरा ठाकुर, आप पार्टी से शेर सिंह, सीपीआईएम से होत्तम सिंह, आप पार्टी से कवरिंग उम्मीदवार सुषमा देवी, भाजपा से कवरिंग उम्मीदवार राहुल सोलंकी, निर्दलीय महेश्वर सिंह, निर्दलीय राम सिंह व निर्दलीय उम्मीदवार लोत राम शामिल है।
उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र से गोविंद सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी, भुवनेश्वर गौड कांग्रेस पार्टी, ताराचंद बीएसपी, सेस राम बीएसपी के कवरिंग उम्मीदवार, अनुराग प्रार्थी आप पार्टी, अमरचंद राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी तथा महिन्द्र सिंह ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा है।
आशुतोष गर्ग ने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र शौरी ने भारतीय जनता पार्टी से, खीमी राम ने कांग्रेस पार्टी से, झाबे राम ने बहुजन समाजवादी पार्टी से, नीरज सैनी ने आप पार्टी, चेतराम ने हिमाचल जनक्रांति पार्टी से, हितेश्वर सिंह ने आजाद व विभा सिंह ने भी आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
उन्होने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र से देवकी नंद ने सीपीआईएम, बंसीलाल ने कांग्रेस, लोकेंद्र कुमार ने भारतीय जनता पार्टी, रतन चंद ने भारतीय जनता पार्टी के क्वरिंग उम्मीदवार के रूप में, इंद्रपाल ने आप पार्टी, प्रदीप कुमार ने आप पार्टी कवरिंग उम्मीदवार के रूप में, किशोरी लाल ने आजाद व परसराम ने भी आजाद उम्मीदवार के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया है।
  आशुतोष गर्ग ने बताया कि 27 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी तथा 29 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर 2022 को मतदान होगा तथा 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *