Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में एक युवक की हत्या होने की जानकारी मिली है।
जिससे घाटी में सनसनी फैल गई है। जानकारी देते हुए एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कसोल पंचायत के वार्ड पंच योगराज ने बुधवार सुबह पुलिस चौकी मणिकर्ण को फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
योगराज ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे जब वह नगोड़ में अपनी गाड़ी खड़ी करके गराहण नाले की तरफ शौच के लिए गया तो उसने वहां पर पत्थर पर खून लगा हुआ देखा।
उसके बाद उसने जब इधर उधर देखा तो कुछ ही दूरी पर एक मोबाल फोन व घड़ी पड़ी हुई थी। उसके साथ ही देवदार के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव
पड़ा हुआ था।
पड़ा हुआ था।
मामले की सुचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस चौकी से पुलिस दल मौके पर पहुंचा। जबकि इस घटना की जानकारी मिलते ही कुल्लू से एसपी गुरदेव शर्मा, एएसपी आशीष शर्मा व डीएसपी अवकाश आरक्षित राजेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
पुलिस अधिकारियों ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए। इसके साथ फॉरेंसिक लैब मंडी की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
मौके पर से मृतक व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिससे मृतक की पहचान सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी नॉर्थ बेनसन टाउन बैंगलोर कर्नाटक के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि हत्यारों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को भी मौके पर बुलाया जा रहा है।
इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जाच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले को लेकर इलाके में भय का माहौल व्याप्त है।