Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
पतलीकूहल, कुल्लू।
पतलीकूहल, कुल्लू।
कुल्लू जिला के पतलीकुहल के साथ लगते पनगां क्षेत्र केे मलाहच गांव में एक मकान में अचानक आग लग गयी जिससे लगभग 25 लाख रूपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।
मिली जानकारी के मुताबिक मलाहच गांव में टिकी देवी के अढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। इस मकान में टिकी देवी के दो लड़के रोशन और राजू अलग परिवार के रूप में रह रहे थे।
रात मंगलवार रात को मकान की दूसरी मंजिल में आग लगने सेे धुंआ उठने लगा। जिस पर लोगों ने परिवार के लोगों को इसकी सूचना देकर घर से बाहर
निकाला।
निकाला।
इस बीच पतलीकूहल स्थित दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। दमकल विभाग के कर्मचारी भी दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
लेकिन आगजनी वाला मकान सड़क से कुछ दूरी पर होने के चलते उन्हें पानी की बौछारों को घर तक पहचाने में समय लगने लगा। हालांकि स्थानीय लोगों ने पावर स्प्रे और बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
लेकिन उनकी मेहनत काम नहीं आई। कुछ ही देर में मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ खाक में तब्दिल हो गया।
दमकल चौकी पतलीकूहल प्रभारी छपेराम ने बताया कि इस में करीब 25 लाख रूपये की संपत्ति राख हुई।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची
और जांच में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
और जांच में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।