आनी उपमंडल के चवाई की मेधावी छात्रा बबिता ने कड़ी मेहनत से छुई कामयाबी की उड़ान, जेएनयू के लिए हुआ चयन 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ डेस्क 
सी आर शर्मा, आनी 
कहते है हिम्मत और जुनून के आगे सब कुछ हार जाता है। इंसान के अंदर हौसला होता है वह अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता है।
यही बात साबित की है आनी उपमंडल के चवाई की मेधावी छात्रा बबिता ने। बचपन से ही बबिता पढ़ाई में होनहार रही है।
एसवीएम चवाई से अपनी पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ और जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई जेएनवी कुल्लू बन्दरोल से विज्ञान संकाय में अव्वल अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
पिता कीमत राम एक अव्वल दर्जे के व्यवसायी व समाजसेवी है और माता चंद्रा देवी एक ग्रहणी है। पिता का सपना रहा कि बेटी को सिविल सर्विसेज में जाने के लिए तैयार किया जाए यही कारण है कि पिता की कड़ी मेहनत,मार्गदर्शन में बचपन से ही अपने बेटे व बेटी के लिए एक अलग तरह का पढ़ाई का माहौल तैयार किया।
यही कारण था कि जेएनयू में बेटी ने बीए (होनर्स) के रूप में प्रवेश लेने का निर्णय लिया। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दुनिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है और हर कोई यहां से पढ़ाई करने का सपना देखता है।
जिसके चलते बबिता का चयन अब जेएनयू के लिए हो गया है। ज़ारी मेरिट लिस्ट के बाद मेरिट में जगह पाने के बाद अब बबिता बीए (होनर्स) प्रथम वर्ष में दाखिला लेगी और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगी।
21 नवंबर से इस बैच की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। वहीं,बबिता का चयन द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद के लिए भी हो गया था लेकिन पिता व बेटी ने जेएनयू जाने का मन बनाया।
कविलेगौर है कि जेएनयू में विभिन्न 10 कोर्स के लिए देश भर के लिए कुल 342 सीटें हैं जिसमें से बबिता को भी जगह मिली है। जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू बन्दरोल के प्राचार्य राजेश शर्मा तथा ओएसए के अध्यक्ष दीवान राजा ने बबिता के देश के नामी व प्रतिष्ठित विश्विद्यालय जेएनयू में चयन होने पर बधाई दी और  कहा कि आनी क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *