प्रदेश की राजधानी शिमला में अभी भी टंगे हैं सरकारी योजनाओं के होर्डिंग

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
जिसके चलते प्रदेश भर में टांगे सरकारी योजनाओं के होर्डिंग को उतारा जाना आवश्यक था।
लेकिन लेकिन प्रदेश की राजधानी शिमला में अभी भी सरकारी योजनाओं के होर्डिंग लगे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार  राजधानी शिमला में पुराना बस स्टैंड के आगे लोकल बस चौक में एक दुकान के ऊपर सरकारी योजनाओं का बड़ा होर्डिंग अभी भी टंगा हुआ है।
जिससे साफ है कि प्रदेश सरकार के जिन अधिकारियों को सरकार की योजनाओं के होर्डिंग हटाने का जिम्मा दिया गया था, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का सही तरह से निर्वहन नहीं किया है।
जबकि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता 14 अक्टूबर से लागू हो गई थी। लेकिन इतने दिनों बाद भी अभी तक सरकारी योजनाओं के होर्डिंग टंगे रहना सरकारी महकमो की लापरवाही को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *