सुरभि न्यूज़
केलांग
जिला लाहौल स्पीति में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को तेज़ तेज गति प्रदान करते हुए शुक्रवार को घाटी की पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करवाई गई।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राम सिंह ने बताया कि नेहरु युवा केंद्र केलांग के दल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूलिंग के बरगुल गॉंव में मतदाताओं को जागरूक किया।
इस दौरान स्थानीय महिलाओं व युवकों द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शानिवार को ग्राम पंचायत गौशाल गाँव में कार्यक्रम होगा। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें। स्वीप नोडल अधिकारी राम सिंह ने बरगुल गाँव के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 2017 के विधानसभा चुनाव में बरगुल में प्रतिशतता कम रही है लिहाजा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग उन गांवों और मतदान केन्द्रों पर विशेष रुप से ध्यान केंद्रित कर रहा है जहाँ मतदान प्रतिशतता कम रहा था।