सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला की कुल्लू सदर विधनसभा सीट से निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में उतरे प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह शनिवार को जिला की मणिकर्ण घाटी के कशलादी, पीणी, तलपीणी, ढनाली, बनाशा, छमाहण, भ्रैण व छेंउर आदि इलाकों के चुनावी दौरे पर हैं। इस दौरान उनको जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ह जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। कहा कि हालांकि वह पहले से ही जनता के साथ जुड़े रहे हैं और उनकी सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। लेकिन इस बार भाजपा ने उनको टिकट न देकर एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिस आम जनता तो क्या संगठन के लोग ही नहीं जानते हैं। राम सिह ने कहा कि वह मणिकर्ण घाटी में पर्यटन को बढ़ावा दे कर यहां के युवाओं को स्वरोजगार के साधन मुहैया करवाने की दिशा में ठोस काम कारेंगे।
उन्होंने वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक केवल सरकार पर ही आरोप लगाते रहे कि सरकार ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षित रखा। जिस कारण यहां का विकास नहीं हो पाया। राम सिंह ने कहा कि वह विधानसभा में विधायक थे और और विधायक के पास बड़ी शक्तियां होती हैं और सरकार विधायक प्राथमिकता के कार्यों को हर हालत में तरजीह देती है। लेकिन हैरत तो इस बात की है कि विधायक पांच साल कुल्लू की जनता को झूठ बोल कर बरगलाते रहे। उन्होंने कहा कि विधायक ने महिला मंडलों व युवक मंडलों को दी जाने वाली सहायता राशि में भी बड़ा गोलमाल किया है। जिसमें उन्होंने केवल 25-25 हजार की ही राशि बांटी है जबकि महिला मंडलों व युवक मंडलों को केंद्र सरकार की तरफ से 50-50 हजार की राशि दी जाती है। राम सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह उनको अपना आशिर्वाद दे कर विधानसभा में पहुंचाएं। ताकि वह इलाके की समस्याओें को वहां उठा कर उन्हें हल करवा सकें। कहा कि आप सभी 12 नवंबर तक राम सिंह बन कर काम करें। ताकि वह चुनाव में सफल हो कर विधानसभा में पहुंच सकें। वहीं नुक्कड़ सभाओं में मिल रहे भारी जनसमर्थन से राम सिंह काफी उत्साहित हैं।