राज्यपाल ने किया एकीकृत नशानिवारण एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज कुल्लू जिले के भुंतर स्थित हिमाचल प्रदेश के महिलाओं के लिए बने पहले एकीकृत नशानिवारण एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा किया तथा वहां कार्यान्वित की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां कार्यारत परामर्शदाताओं से जानकारी प्राप्त की तथ उपचाराधीन रोगियों से भी बातचीत की। राज्यपाल ने उनके द्वारा बनाये गए रंगीन चित्रों को भी देखा और सराहना की।
इस अवसर पर, रोगियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे कोशिश करें कि यहां से जल्द स्वस्थ होकर वापस घर जाएं और कार्य करते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। वे अपने आप को कार्य में व्यस्त रखें क्योंकि हर व्यक्ति उनकी मदद के लिए तैयार है।
लड़कों के लिए बने अलग से पुनर्वास केंद्र में 20 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जबकि महिला केंद्र में 15 बिस्तरों की सुविधा दी गई है। महिला केंद्र की देखरेख जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से की जा रही है। सोसायटी के सचिव श्री विनोद कुमार मोदगिल ने बताया कि 29 जून 2022 से चलाये जा रहे इस केंद्र में अबतक 140 महिलाएं ओ.पी.डी. में आ चुकी हैं। यहां उन्हें उपचार निशुल्क दिया जा रहा है।
कुल्लू के उपायुक्त श्री आशुतोष गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इससे पूर्व, राज्यपाल ने मनाली के हिडम्बा मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और ऋषि विशिष्ट मंदिर भी गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *