शिमला में उपायुक्त कार्यालय में दिलाई गई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर के बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की औ उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष पर आज के दिन मनाया जाता है जिन्होंने देश की आजादी के उपरांत अखंड भारत एवं राष्ट्रीय एकीकरण की नींव रखी थी।
उन्होंने कहा कि हम सभी को आज इस दिवस के उपलक्ष पर एकता का संकल्प लेकर समाज को एक सूत्र में बांधने का जिम्मा उठाना चाहिए ताकि सरदार पटेल के विचारो को हम आगे ले जा सके।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दिन नहीं है बल्कि एकता का सबसे बड़ा प्रतीक है। हम सभी को आगे बढ़ कर एकता के साथ कार्य कर अपने प्रदेश तथा देश को आगे ले जाने में कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था, जिसकी शुरुआत साल 2014 से हुई थी।
उन्होंने कहा कि यह एक शपथ ही नहीं बल्कि हमारे लिए एक प्रेरणा का  स्त्रोत है। कार्यक्रम में उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र 03 नवम्बर से 05 नवम्बर, 2022 तक किए जाएंगे जारी 

शिमला के 62-कसुम्पटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि कसुम्पटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आवश्यक सेवाओं के कारण अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र 03 नवम्बर से 05 नवम्बर, 2022 तक जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मत पत्र जिला राजस्व अधिकारी कक्ष कमरा नम्बर 201 में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *