जोगिन्दर नगर में स्वीप के तहत आईटीआई में रंगोली, बीएड कॉलेज में भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर

मतदाता जागरूकता को लेकर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में रंगोली तथा बीएड कॉलेज जोगिन्दर नगर स्थित जिम्मजिमा में भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इन गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिसके माध्यम से जहां मतदाताओं को मतदान के महत्व बारे जागरूक किया गया तो वहीं मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने का भी आह्वान किया गया।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में आयोजित स्वीप कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने की जबकि बीएड कॉलेज में आयोजित स्वीप जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंध निदेशक आरएम चौहान ने की।

इस बीच आईटीआई के प्रशिक्षुओं ने खूबसूरत रंगोली बनाकर मतदान के महत्व बारे मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। इसी तरह बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से मतदान करने का आह्वान किया।सभी विजेताओं को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर पुरस्कृत करेंगे।

रंगोली में माला, नारा लेखन में मधु तथा भाषण में मोहिनी रही प्रथम

स्वीप कार्यक्रम के तहत आईटीआई जोगिन्दर नगर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिकल ट्रेड की माला पहले, बेसिक कॉस्मेटिक ट्रेड की शिवानी तथा कोपा ट्रेड की प्रिया दूसरे तथा एंब्रॉयडरी ट्रेड की हीना तीसरे स्थान पर रहीं।

 

इसी तरह बीएड कॉलेज में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में मधु ने पहला, अक्षय कुमार व नैंसी ठाकुर ने दूसरा तथा आकाश ठाकुर व आंचल ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी संस्थान की मोहिनी ने प्रथम, विमल ने द्वितीय तथा अल्पना भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहीं।

इस अवसर पर आईटीआई की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी, प्रबंधक बीएड कॉलेज आरएम चौहान, एपीआरओ राजेश जसवाल, संस्थानों के अध्यापक बंदना कुमारी, पूजा, प्रियंका, डिम्पल, संजीव, सुनीता वर्मा, प्रियंका, मूलराज, महेश, लव कुमार व वंदना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *