सुरभि न्यूज़ डेस्क
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की दुर्गम खलैहल पंचायत के बड़ी झरवाड़ गाँव से संबंध रखने वाले पहाड़ी लोकगायक राजकुमार लगवाल कई वर्षों से मंडयाली, कुल्लवी व कांगड़ी गाने ऑडियो व वीडियो द्वारा प्रदेश के श्रोताओं व दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे है।
उन्होंने चौहार घाटी के आराध्य देव पशाकोट का पहाड़ी भजन अपने यू ट्यूब चैनल डाला है। राजकुमार लगवाल द्वारा लयबद्ध देव पशाकोट पहाड़ी भजन का चौहार घाटी की बरोट पंचायत के गाँव थुजी के निवासी सूबेदार रामसरन चौहान तथा बरोट पंचायत के गाँव तरवाण के
निवासी सूबेदार ठाकुर मनी राम द्वारा बरोट के विश्राम गृह के प्रांगण में विमोचन किया गया।
इस देव पशाकोट पहाड़ी भजन का निर्देशन बड़ी झरवाड़ गाँव के निवासी बलदेव लगवाल ने किया है जबकि लोकगायक राजकुमार लगवाल ने अपनी मधुर आवाज दी है।
इस भजन में आपका फैसला के पत्रकार भागमल ठाकुर ने गीतकार की भूमिका निभाई है जबकि दैनिक जागरण के पत्रकार खुशी राम ठाकुर ने इस देव पशाकोट पहाड़ी भजन में लोकगायक राजकुमार लगवाल के साथ सहयोगी की भूमिका निभाई है। देव नेगी ने भजन में संगीत देकर चाँद लगा दिए हैं जबकि रणजीत राही ने बेहतर वीडियोग्राफी से संवारा है।
लगवाल ने बताया कि इस भजन के बाद उनका पारम्पारिक गीत जाचिए जल्दी ही यू ट्यूब चैनल में आने वाला है। उन्होहने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने सारा हांडिरा शिमला, ओ झुरी पागले, रोज तेरा रास्ता दिखदी तथा सोनमा ऑडियो कैसेट व शिल्पा, फुला री धारा, यादों के फूल में वीडियो कैसेट निकाल चुके है।
राजकुमार लगवाल ने बताया कि वह प्रदेश के बड़े–बड़े मंचों में भी अपनी प्रस्तुतियां देकर नाम कमा चुके हैं। उन्होने कहा कि वह चौहार घाटी के पारम्पारिक लोक गीतों को जो अभी तक किसी भी गायक ने लयबद्ध नहीं किया है उन्ह लोक गीतों को अपनी आवाज दे कर यू ट्यूव चैनल माध्यम से प्रदेश तथा प्रदेश से बहार आम दर्शकों एवं श्रोताओं तक पहुंचाएंगे।