सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हरि जवाहर लाल (आईएएस) तथा व्यय प्रेक्षक लोकेश कुमार जैन (आईआरएस) ने 12 नवम्बर को होने जा रहे प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने तथा चुनावी व्यय की संपूर्ण जानकारी दर्ज करने का आह्वान किया।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य एव व्यय प्रेक्षकों ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा जबकि इस दौरान हो रहे चुनावी व्यय की भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर सम्पन्न करवाया जा सके।
इस बीच चुनाव व्यय प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव व्यय रजिस्ट्रों का भी अवलोकन किया तथा इस संदर्भ उचित दिशा निर्देश भी जारी किये।