सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, सैंज
एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन में 31 अक्टूबर को भारत प्रथम गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पावर स्टेशन के शिवान्फ़्गी प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत पावर स्टेशन के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सतपाल सिंह ने पावर स्टेशन के कार्मिकों को सतर्कता व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
महाप्रबंधक (प्रभारी) सतपाल सिंह ने कार्मिकों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक रहने व राष्ट्रीय एकता की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया।
इस दौरान कोमल कुमार समूह महाप्रबंधक (सिविल) तथा कबिराज नायक महाप्रबंधक (विद्युत) के साथ पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।